सुनाद न्यूज
10 जनवरी2023
बृजबिहारी द्विवेदी
कानपुर देहात।शिवली कोतवाली क्षेत्र के पंत नगर में किसान कलेक्टर सिंह अपने कुछ साथी किसानों के साथ मंगलवार की सुबह खेतों पर फसल देखने गए। उसी समय सामने पेडों के नीचे तेंदुआ दिखाई पड़ा। इस पर किसान चिल्लाते हुए भग खड़े हुए। और गांव जाकर इसकी जानकारी दी। खबर पाकर भाऊपुर चौकी इंचार्ज मोहम्मद हासिक मौके पर पहुंचे। और वनविभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। वनरेंजर सुरेंद्र सिंह,दरोगा लाल सिंह व अन्य कर्मियों के साथ अंधियारवर,पंतनगर व ककरमऊ व आसपास गांव के खेतों व जंगल में किसानों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। हालाकि कहीं पर तेंदुआ नही दिखाई पड़ा। पूर्व प्रधान बलवान सिंह ने कहा कि तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है।