सुनाद न्यूज
10 जनवरी 2023
पूनम अग्निहोत्री
लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से जय पाल सिंह व्यस्त ,कानपुर उन्नाव स्नातक क्षेत्र से अरुण पाठक ,गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। तीनों वर्तमान में भी एमएलसी हैं। कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया और झांसी प्रयाग राज शिक्षक स्नातक क्षेत्र से डॉ बाबू लाल तिवारी को विधान परिषद के चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है।