सुनाद न्यूज
09 जनवरी 23
गीतेश अग्निहोत्री
कानपुर देहात। जिले की लालपुर चौकी के इंचार्ज अनिलेश कुमार को एसपी सुनीति ने काप आफ द वीक घोषित कर सम्मानित किया है। बताते चले कि जालौन जिले का बालक मनोज (7)भटककर चौकी लालपुर के पातेपुर अकबरपुर कानपुर देहात 5 जनवरी को आ गया। बालक अपने व पिता के नाम के बता पा रहा था। गांव व जिला नही बता पा रहा था। चौकी इंचार्ज अनिलेश कुमार ने व्यापक प्रचार व जनसंपर्क कर परिजनों को ढूंढ निकाला। और माता पिता के सुपुर्द कर दिया।