सुनाद न्यूज
09 जनवरी 2023
राजू शुक्ला/केशव मिश्रा
शिवली। कोतवाली के सिपाही ने ठंड में नंगे पैर जा रहे बच्चो को जूते पहनवाकर मानवता की मिशाल पेश की है।
शिवली कोतवाली में तैनात सिपाही अनुज कुमार सोमवार को बाजार कुछ सामान लेने आए थे।तभी उनकी नजर कुछ बच्चो पर पड़ी जिनके पैरो चप्पल जूते नही थे। जो की ठंड में नंगे पैर घूम रहे थे।ये देख कर सिपाही ने दुकान से बच्चो को जूते मोजे पहनवाकर घर भेजा जिससे बच्चो के चेहरे पर खुशी आ गई। इससे उन्होंने मानवता को मिशाल पेश की। जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की है।