सुनाद न्यूज
08 जनवरी 2023
गौरव त्रिवेदी,मंडल प्रभारी पीवीवीएस
कानपुर। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड द्वारा कई निरीक्षक व उप निरीक्षक की तैनाती में फेरबदल कर दिया गया। किसी पर गिरी गाज तो किसी का किया गया प्रमोशन।
स्थानांतरण के क्रम में प्रभारी ककवन प्रेमचंद्र को थाना प्रभारी अरमापुर बनाया गया और थाना प्रभारी अरमापुर ब्रजमोहन को थाना प्रभारी ककवन बनाया गया है। जब कि वाचक पुलिस आयुक्त श्सुरेद्र सिंह को थाना प्रभारी बिल्हौर बनाया गया और थाना प्रभारी बिल्हौर अतुल सिंह को बिठूर की कमान सौंपी गई। बिठूर प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा को अतिरिक्त प्रभारी बजरिया बनाया गया और बजरिया प्रभारी विक्रम सिंह को पनकी प्रभारी बनाया गया।हाउस पनकी प्रभारी अजय सिंह को बजरिया भेजा गया। सुखबीर सिंह को थाना कोहना की जिम्मेदारी दी गई थाना प्रभारी कोहना जसवंत सिंह को पनकी थाने का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। रिजर्व पुलिस लाइन से राजवीर सिंह को प्रभारी अधिकारी न्यायालय सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। थाना प्रभारी का रोल सीखे आनंद कुमार त्रिपाठी को अतिरिक्त प्रभार उसी थाने में दिया गया