सुनाद न्यूज एक्सक्लुसिव
06 जनवरी 2023
बृजबिहारी द्विवेदी
कानपुर देहात । मैथा तहसील के एसडीएम महेंद्र कुमार का स्थानांतरण हो गया है। उनको अकबरपुर तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद पर भेजा गया है। जब कि अकबपुर तहसील के एसडीएम न्यायिक ज्ञानेश्वर प्रसाद को मैथा का नया एसडीएम बनाया गया है। सांसद भोले सिंह ने एक एसडीएम को पुलिस हिरासत में मरे बलवंत सिंह के दरवाजे चेक वितरण के समय कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व डीएम नेहा जैन के सामने जमकर खरी खोटी सुनाई थी। उसी समय से स्थानांतरण की चर्चा चल रही थी। मैथा की नायब तहसीलदार डा अर्चना शर्मा को रसूलाबाद भेजा गया है। जब कि रसूलाबाद के नायब तहसीलदार मनोज कुमार को इसी पद पर मैथा में तैनाती दी गई है। डीएम नेहा जैन ने दोनो अधिकारियों को तत्काल पदों पर तैनाती लेने के आदेश दिए हैं।