Breaking News

बिना काम कराए डकारा सरकारी धन,गिरी गाज

मुख्य विकास अधिकारी का भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ वार
तत्कालीन ग्राम प्रधान, सचिव/ग्राम पंचायतअधिकारी, अवर अभियंता,ग्रा०अभि०वि० द्वारा सरकारी धन का गबन किये जाने पर वसूली किये जाने दिए निर्देश

सुनाद न्यूज
05 जनवरी 2023

कानपुर देहात। बिना काम कराए निजी फर्म को पैसे भुगतान कर सरकारी धन का गबन करने पर तत्कालीन प्रधान,ग्राम सचिव अभियंता को सीडीओ की कराई गई जांच में दोषी पाया गया है। बंदरबांट की गई सरकारी रकम करीब 42 लाख की वसूली के आदेश दिए गए हैं।
बताते चले कि राम भरोसे निवासी ग्राम मनेथू व पुत्तन सिंह निवासी ग्राम खनपना के द्वारा ग्राम पंचायत मनेथू में 14वां वित्त की प्राप्त धन को फर्जी तरीके से बिना काम कराये निकालने, शौचालय के नाम पर लाभार्थियों के शौचालय निर्माण हेतु सरकारी धन को निजी फर्म के नाम पर डालकर सरकारी धन का गबन किये जाने एवं कुछ लाभार्थियों को पूर्व में नियमित स्वयं शौचालय बनाये हुये को दिखाकर सरकारी धन (बयालीस लाख पिच्चासी हजारतीन सौ चौबीस रुपये) का गबन किया गया है। सीडीओ ने पूर्व में ही उक्त प्रकरण में स्वतः संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी, कानपुर देहात को विस्तृत जाँच कराये जाने के निर्देश थे। जिसके पश्चात उनके द्वारा उपलध कराई जांच रिपोर्ट में तत्कालीन ग्राम प्रधान प्रतिभा सिंह, प्रमिला अग्निहोत्री तत्कालीन सचिव/ग्रा०पं०अधिकारी व राजकुमार कुशवाहा तत्कालीन अवर अभियंता ग्रा०अभि०वि० सरवनखेडा धनराशि का गबन किये जाने के आरोप में दोषी पाए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित जांच आख्या से जिलाधिकारी को अवगत करवाते हुए गबन की गयी धनराशि की वसूली किये जाने हेतु अनुमोदन चाहा गया था। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन देते सम्बंधित खंड विकास अधिकारी सरवनखेडा के माध्यम से वसूली करवाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।

About sunaadadmin

Check Also

मानव सेवा संगठन के कानपुर देहात कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में लिए गए अहम फैसले –

सुनाद न्यूज -16 अक्टूबर 2023 अब 22 अक्टूबर तक किसी भी उम्र के उत्कृष्ट व्यक्तिकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *