Breaking News

डीएम व एसपी ने सड़क सुरक्षा रैली को दिखाई हरी झंडी

05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा।

डीएम व एसपी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

सुनाद न्यूज

05 जनवरी 2023

गीतेश अग्निहोत्री

कानपुर देहात।यातायात नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु दिनांक 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक चलाये जा रहे अभियान सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने संयुक्त रूप से जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से यातायात नियमों का पालन करने का अवाहन करते हुए कहा कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट और कार में सीटबैल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

 

दुर्घटना में घायल की करे मदद,पुलिस नही करेगी परेशान

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि सड़क दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति की मदद बेहिचक करे, क्योकि अब मदद पहुचाने वाले व्यक्ति की किसी भी प्रकार की पुलिस अथवा अन्य व्यक्ति द्वारा पूछताछ नही की जायेगी। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। उन्होंने यातायात से संबंधित जागरूकता पम्पलेट वितरित किये।

निर्धारित गति में ही चलाये वाहन

यातायात सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलायें। ओवरस्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें। अतः चार पहिया वाहन चलाते समय आगे व पीछे बैठी सभी सवारियाँ सीटबेल्ट अवश्य लगाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर चालक का ध्यान ड्राइविंग से भटक जाता है, जिससे दुर्घटनाऐं होती है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नैवीगेशन को छोड़कर अन्य किसी कार्य हेतु कदापि न करें। नींद, नशा अथवा थकान की स्थिति में वाहन न चलायें। ऐसा करने पर आप स्वयं दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे होते हैं। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करें। आपकी छोटी सी मदद उस व्यक्ति का जीवन बचा सकती हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा की सभी को शपथ भी दिलाई इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

जिलाधिकारी ने पर्वो को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दिए निर्देश

पर्वो के दृष्टिगत सभी निकायों, बाजारों, कस्बो, गांवों में अभियान चलाकर करायें साफ-सफाई कानपुर देहात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *