प्रधान कर रहा कीमती जमीन पर कब्जा,शिकायत

सुनाद न्यूज
03 जनवरी 23

ककवन,कानपुर। राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठगांठ कर ग्राम प्रधान पर दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहता है।शिकायत उपजिलाधिकारी बिल्हौर से की गई है। उपजिलाधिकारी ने अधीनस्थों से रिपोर्ट मांगी है। शिकायतकर्ता उमाशंकर ने उपजिलाधिकारी बिल्हौर को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बिल्हौर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा नदिहा बुजुर्ग में उसके ससुर शिव प्रसाद के नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। रोड़ किनारे की जमीन देख गांव के ग्राम प्रधान जबरिया निर्माण करा अवैध कब्जा कर रहा है। कहा कि उसके ससुर बृद्ध हैं। और चलने फिरने में असमर्थ हैं। जिस पर उसे ही उनकी देखभाल करनी पड़ती है। पीड़ित ने बताया कि अपनी जमीन पर निर्माण कार्य में मना किए जाने पर ग्राम प्रधान झगड़ा फसाद पर आमादा हो जाता है। साथ ही धमकी देता है। पीड़ित ने बताया कि उपजिलाधिकारी बिल्हौर को दिए गए प्रार्थना पत्र में राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल को जांच कर आख्या उपलब्ध कराए जाने आदेश दिया गया है। मामले के संबंध में पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत किए जाने की बात कही है।

बोले जिम्मेदार

शिकायती पत्र पर जांच के आदेश दिए गए। जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी-रश्मि लांबा,एसडीएम बिल्हौर,कानपुर

About sunaadadmin

Check Also

अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम

*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *