सुनाद न्यूज
02 जनवरी 23
पूनम अग्निहोत्री
लखनऊ।विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुरनाथ मंदिर में आए हुए लोगों से कार्यालय में मिल रहे थे। इसी बीच एक बिल्ली आकर मुख्यमंत्री योगी की गोद में बैठ गई। यह देखकर मुख्यमंत्री मुस्कराने लगे। बाद उन्होने ट्विटर पर इसे पोस्ट किया कि ‘हित अनहित पसु पच्छिउ जाना’। यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है।