सुनाद न्यूज
28 नवंबर 2022
राममिलन शर्मा
रनिया कानपुर देहात।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समाजसेवी देवराज सिंह के संयोजन में अपने कार्यालय पर कराया जा रहा है।इसी क्रम में सोमवार को भी डॉक्टरों की टीम में प्रमुख रुप से डाक्टर सुर्भी ने महिलाओं का परीक्षण किया। ए डाक्टर दीपक अवस्थी ने आए हुए सभी पुरुषों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह देते हुए दवा भी मुहैया कराई। जिसमें देवराज सिंह ने आई हुए लोगों एवं डाक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी नारायणा हास्पिटल के डाक्टरों को बुला कर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराकर रविवार को लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराना शुभारंभ किया था। को भी डॉक्टरों द्वारा आए हुए स्त्री एवं पुरुष का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनके द्वारा लोगों को उचित सलाह भी दी गई। देवराज ने कहा कि उन्हे सेवा का मौका मिला तो प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्यक्रम कस्बा रनिया में होते रहेगे। मौके पर डा०रज्जब अली डा०अभिषेक रश्मी सचान देवेन्द्र नीशू स्वेता शारदा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं पुरुष व बच्चे मौजूद रहे