सीडीओ ने मैथा का किया निरीक्षण,दिखी अव्यवस्था

सुनाद न्यूज

22 नवंबर 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा कानपुर देहात। मंगलवार को दोपहर सीडीओ सौम्या पांडेय पीडी दिनेश यादव के साथ मैथा विकास खण्ड पहुंची जहां पर उन्होंने सबसे पहले पंचायत सचिव पुनीत त्रिपाठी आभा त्रिवेदी व दीपिका के कार्यालय का निरीक्षण किया कार्यालय में गंदगी देख नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने सहायक विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया कार्यालय को अस्त व्यस्त व अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित न मिलने पर नाराज़गी जताते हुए कहा कार्यालय है अथवा घर प्रभारी एडीओ पंचायत श्यामसुंदर को तुरंत कार्यालय को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने मनरेगा पटल व पंचम राज्य वित्त/ केन्द्रीय वित्त पटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्ट-1 अभिलेख न बने पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए लेखाकार संजय बाबू से पूंछा उनके द्वारा बताया गया कि मेरी तैनाती जुलाई 2022 में हुई है तब से मैं ने बनाया है। तत्कालीन लिपिक द्वारा पार्ट – 1रजिस्टर नहीं बनाया गया था उन्होंने तत्कालीन बाबू के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एपीओ सुधीर कुमार द्वारा बताया गया कि विकास खंड में स्थित 74 ग्रामसभाओं में 64 ग्रामसभाओं में मनरेगा का काम चल रहा है 21 सौ के सापेक्ष 1156 मजदूर काम कर रहे हैं मजदूरों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। जर्जर पंचायत भवनों की संख्या पूछने पर 6 बताती गई। इसके उपरांत उन्होंने युवा खेल अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया अभिलेख दुरस्त न मिलने पर फटकार लगाई। बीडीओ के साथ बैठक कर युवक मंगल दल को सक्रिय करने की बात कही। इसके उपरांत उन्होंने स्थापना पटल का निरीक्षण किया। आजीआरएस पोर्टल में आन लाइन 27 शिकायतें दर्ज पाई गई। रजिस्टर अपडेट नहीं पाया गया। समाधान दिवस व आईजीआरएस रजिस्टर प्रमाणित नहीं पाया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस अपडेट पाया गया। बीएमएम पिंकी व रविन्द्र कुमार हस्ताक्षर करके कार्यालय से गायब मिले । जिसपर सीडीओ का पारा चढ़ गया । बीडीओ को स्पष्टीकरण जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पंचायत सचिव सुखदेव प्रसाद की जीपीएफ पासबुक सत्यापित न होने पर लिपिक शैलेन्द्र को फटकार लगाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी। मौके पर मौजूद बीएमएम मनोज कुमार द्वारा पूंछने पर बताया गया कि उसके क्षेत्र के 23 गांवों के सापेक्ष 19 गांवों में देहाती मार्ट के लिए सामान बनाये जा रहे हैं। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बीडीओ, एडीओ पंचायत व पंचायत सचिवों के साथ विभागीय बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस मौके पर बीडीओ महिमा विद्यार्थी एडीओ पंचायत श्यामसुंदर पाल युवा खेल अधिकारी नैनशी कौशल सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम

*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *