Breaking News

अभिवावको को बच्चे हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने की दे सलाह

 

सुनाद न्यूज

14 नवंबर 2022

कानपुर देहात।शिवली कोतवाली पुलिस ने कस्बे में सोमवार को यातायात माह के अंतर्गत बस स्टॉप पर छात्र में छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा अभिवावको के साथ जब भी चले तो उन्हे हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने की सलाह दें।

फूलकुंवारी बालिका इंटर कालेज में सोमवार को कस्बा इंचार्ज कृपाल सिंह ने छात्राओं को यातयात माह के विषय में जानकारी देते हुए बताया की जब अठारह वर्ष  की उम्र न हो जाए तब तक मोटर साइकिल व स्कूटी न चलाए। साथ ही गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे और गाड़ी स्पीड में न चलाए। साथ ही अपने अभिवावको के साथ जब भी चले तो उन्हे हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने की सलाह दे। और कही भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना में होने पर तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे। और इस समय हो रहे साइबर फ्राड से भी सुरक्षित रहे किसी के कहने पर ओटीपी न दे और न ही अपने खाते की जानकारी दी इस मौके पर सिपाही प्रवीन महिला सिपाही गुंजन ठाकुर व गार्गी उपस्थित रहे ।

About sunaadadmin

Check Also

अंकित बने युवा जिला सलाहकार समिति के सदस्य

कानपुर देहात,31जनवरी 2024।जिले में भाजपा आईटीके पूर्व जिला सह संयोजक और वर्तमान में भोगनीपुर विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *