सुनाद न्यूज
13 नवंबर 2022
गीतेश अग्निहोत्री
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने रविवार को अकबरपुर तहसील क्षेत्र के रनिया इंडस्ट्रियल एरिया के खानचन्द्रपुर में कई सालों से डम्प लगभग 85000 मेट्रिक टन क्रोमियम के निस्तारण की चल रही कवायद का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के लिए क्रोमियम कचरा खतरा बना हुआ है। एनजीटी द्वारा इसके निस्तारण हेतु यूपी वेस्ट मैनेजमेंट व भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट निर्देश दिए हैं। इसीक्रम में कुंभी में क्रोमियम निस्तारण हेतु तैयार किए जा रहे विंडोज व अन्य कार्यों का डीएम ने अवलोकन किया। डीएम ने राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित भूमि के बारे में जानकारी लेते हुए चल रहे कार्य को तेज गति से करने एवं गुणवत्तापूर्ण स्तर को लेकर दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडीएम प्रशासन केशवनाथ गुप्ता, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी आशुतोष पांडेय, एसडीएम अकबरपुर सदर भूमिका यादव सहित संस्थानों के मैनेजमेंट अधिकारी की मौजूद रहे।