बुद्धकथा महोत्सव एवं ध्यान साधना शिविर का आयोजन

सुनाद न्यूज 

13 नवंबर 2022

बिल्हौर- समन्वय सेवा संस्थान, इकाई कानपुर के तत्वावधान में सुमंगल बुध्द विहार, सिद्धार्थ पुरम, ग्राम डोडवा जमौली, कानपुर नगर में 6वें बुद्धकथा महोत्सव एवं ध्यान साधना शिविर का आयोजन दिनाँक 13 नवम्बर से 20 नवम्बर 2022 तक होगा जिसका बीते दिन शुभारंभ हुआ।
ध्यान उन्नत अवस्था को उपलब्ध भिक्खु प्रियदर्शी (श्रीलंका) के द्वारा आठ दिवसीय बुद्धकथा महोत्सव में प्रवचन एवं ध्यान साधना का अनुष्ठान संम्पन्न कराया जा रहा है। संगीतमय बुध्द कथा की भव्य प्रस्तुति बौद्धाचार्य सूरज राही बौद्ध द्वारा सम्पन्न कराई जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किरन बाला चौधरी राज्य सूचना आयुक्त रही जिन्होंने भगवान बुद्ध की करुणा, मैत्री एवं भाईचारे का व्याख्यान दिया। साथ ही समन्वय परिवार के संघ नायक राजेश चन्द्रा एवं विभिन्न जनपदों के श्रद्धालुओं की  उपस्थित रही। उक्त धार्मिक कार्यक्रम में आयोजक अजय कुमार द्वारा आप सभी को भी आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यक्रम में संत गाडगे के प्रपौत्र हरिनारायण जानोरकर, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सागर आदि रहे।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *