प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में अपात्र लाभार्थियों को अपनी पात्रता सिद्ध करने का मिला मौका
सुनाद न्यूज
10 नवंबर 2022
गीतेश अग्निहोत्री
कानपुर देहात।जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (न्यू0/विस्तार) में सम्मिलित जनपद कानपुर देहात की विभिन्न नगर पचांयतों में ऐसे सभी अपात्र पाये गये लाभार्थियों को विभाग की ओर से अपनी पात्रता साबित करने का एक और मौका दिया जा रहा है। जनपद कानपुर देहात की भिन्न-भिन्न नगर पंचायतों में लाभार्थी अपात्र पाये गये है। जिनकी अपात्रता सम्बन्धी सूची सम्बन्धित नगर पंचायतों के कार्यालय में 07 दिवसों के लिये दिनांक 10.11.2022 से दिनांक 17.11.2022 तक के लिये चस्पा करा दी गयी है। इन आवेदकों को अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए विभाग की ओर से मौका दिया गया है जिससे सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।
उपरोक्त जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा हर्ष अरविन्द कानपुर देहात द्वारा बताया गया है कि पी0एम0ए0वाई0 आवास योजना पूर्णतया निःशुल्क है।वहीं फार्म भरने से लेकर आवास बनने तक की प्रक्रिया में कोई शुल्क देय नही है। आवास निर्माण के लिए डूडा द्वारा धनराशि रू0 2.50 लाख तीन किश्तों में दिया जाता है इसके लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा नगर निकायों व सीधे जरूरतमंदों से आवेदन लिए गये थे नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में आवेदन करने वाले लोग भिन्न-भिन्न कारणों से अपात्र पाए गए हैं। अपात्र पाये गये लाभार्थियों को शासन से प्राप्त आदेशानुसार पात्रता सिद्ध करने का एक और मौका दिया जा रहा है। नगर पंचायत कार्यालय में सूचना पट पर अपात्र पाए गए आवेदकों की सूची सम्बन्धित नगर पंचायत कार्यालय में चस्पा की जा रही है। इस दौरान अपात्र आवेदक अपनी पात्रता के सम्बन्ध में, दिनांक 10.11.2022 से दिनांक 17.11.2022 तक के अन्दर सम्बन्धित नगर पंचायत कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उपरोक्त दिनांक के बाद किसी भी लाभार्थी की आपत्ति स्वीकार नही की जायेगी, तथा सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं लाभार्थी का ही होगा। आपत्तियों का निस्तारण सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कानपुर देहात द्वारा किया जायेगा।
359 अपात्रों को फिर मिल सकता है मौका
कहां कितने लाभार्थी अपात्र पाए गये हैं, नगर पंचायत रसूलाबाद में 39 अपात्र, नगर पंचायत अमरौधा 4, नगर पंचायत डेरापुर 1, नगर पंचायत शिवली 36, नगर पालिका परिषद पुखरायां 52, नगर पालिका परिषद झींझक 34, नगर पंचायत अकबरपुर 189, नगर पंचायत सिकन्दरा 4, कुल लाभार्थियों की संख्या 359 है।