सुनाद न्यूज
08 नवंबर 22
कानपुर देहात। कस्बा शिवली के इफको बाजार में खाद वितरण किसानों को लाइन लगाकर किया जा रहा है। यहां पहुंचने वाले सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है। मंगलवार को उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विकास सेठ द्वारा इफको बाजार स्टोर का निरीक्षण किया गया।जिसमे सब कुछ सही पाया गया।इफको बाजार के कार्यकारी अभिषेक पांडेय के कार्य की सराहना भी की।