सुनाद न्यूज
29 अक्टूबर 2022
शिवली। छठ पूजा के लिए मैथा तहसील के सूरजपुर गांव के तालाब,रविंद्रपुरम तालाब व रामगंगा नहर के घाटों पर शनिवार को साफ सफाई की गई। सूरजपुर घाट पर इंदिरानगर,मांडा मड़ैया के लोग पूजा करते हैं। जब कि रामगंगा नहर के घाट पर केशरीनिवादा व रविन्दरपुरम तालाब में इसी गांव के लोग पूजा करते हैं। बैरी सवाई के ग्राम सचिव दीपिका त्रिपाठी व एडीओ पंचायत श्याम सुंदर ने बताया कि छठ पूजा के लिए घाटों में साफ सफाई करा दी गई।