सुनाद न्यूज
26 अक्टूबर 2022
कानपुर देहात। मूर्धन्य पत्रकार व संपादक रहे गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन व सुनाद न्यूज के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर।देहात के शिवली में बुधवार को मनाई गई। पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीतेश अग्निहोत्री ने कहा कि गणेश जी से आज के पत्रकारों को गुनने,समझने व उनके कार्यों को आगे बढाने की जरूरत है। इस मौके पर भाजपा नेता वतनराज ने कहा कि गणेशशंकर ने निडर होकर पत्रकारिता की। और समाज मे भाईचारे व सदभावना को बनाए रखने के लिए अपनी कुर्बानी दी। इस मौके पर मनीष सैनी,राजकुमार मिश्रा,आशुतोष त्रिवेदी,राघव द्विवेदी,निहाल तिवारी,माधव द्विवेदी मौजूद रहे।