हादसों को दे रहे दावत आवारा पशु,देखकर चले सुरक्षित रहे
सुनाद न्यूज
26 अक्टूबर 2022
राजू शुक्ला
शिवली,कानपुर देहात। नगर पंचायत।शिवली में आवारा पशुओं का प्रमुख सड़कों पर शाम होते कब्जा हो जाता है। आवारा पशुओं की सड़कों पर चहलकदमी।से हादसों का डर बना हुआ है। हालाकि जिम्मेदार लोग इन आवारा पशुओं को पकड़वाने में कतई गंभीर नही नजर आते हैं। जब कि कई लाख रुपए लगाकर नगर पंचायत में गोशाला बनाई गई है। रविवार की रात रसूलाबाद रोड पर डाकघर के समीप आवारा पशुओं की आपसी लड़ाई देख ग्रामीण भयभीत रहे। सड़क से निकलने वाले राहगीर व वाहन सवार बचकर निकलते रहे। हालाकि ईओ अखिलेश कुमार तिवारी ने कहा कि लंपी वायरस की चलते आवारा पशुओं को नही पकड़ा रहे है। खतरा कम होते ही पकड़ाया जाएगा।