ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए पीएम

सुनाद न्यूज
24 अक्टूबर 202

राधामोहन द्विवेदी

दिल्ली। यह खबर आपकी दीपावली की खुशियों को दोगुना कर देगी। भारतीय मूल के व अश्वेत पीएम ब्रिटेन का पीएम बनेगा। आप सही सोच रहे हैं।पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनके नाम का आधिकारिक एलान कर दिया गया है। इससे पहले कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनने की दौड़ से पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद से ही सुनक का नाम लगभग तय हो गया था। अंतिम समय में हाउस ऑफ कामंस की नेता पेनी मोरडौंट ने भी अपना नाम वापस ले लिया। भारत मे इससे खुशी का माहौल है।

सुनाद न्यूज का आंकलन सही साबित

20 अक्टूबर को लिज ट्रेस के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सुनाद न्यूज ने ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री वह भारतीय मूल के ऋषि सुनक के नए प्रधानमंत्री बनने  की संभावना जताई थी

About sunaadadmin

Check Also

आईसीसी अब जय शाह के हाथ

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह(36) होगे। उनको निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। एक दिसंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *