सुनाद न्यूज
21 अक्टूबर 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा,कानपुर देहात। इस हफ्ते व अगले हफ्ते एक दिन को छोड़कर लगातार पांच दिन बैंक बन्द रहेंगी। कानपुर नगर के घाटमपुर बड़ौदा यूपी बैक की नवेडी शाखा के सहायक प्रबंधक अभिषेक अग्निहोत्री व बैंक आफ बड़ौदा मैथा शाखा के प्रबंधक जयमंगल सिंह ने बताया कि इस सप्ताह शनिवार को माह का चौथा शनिवार व अगले दिन रविवार होने की वजह से बैंक बन्द रहेंगी इसी के साथ अगले सप्ताह सोमवार को दीपावली का अवकाश रहेगा मंगलवार को बैंक खुलेंगी उसके बाद बुधवार को गोवर्धन पूजा व बृहस्पति वार को भाईदूज के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा।