सुनाद न्यूज
20 अक्टूबर 2022
गीतेश अग्निहोत्री
कानपुर देहात। जिले के संदलपुर ब्लाक के फरीदपुर निटर्रा के रहने वाले प्रगतिशील किसान बाबूलाल खेती बाड़ी को नया आयाम दे रहे है। पिछले दिनों उनकी लाल भिंडी व मूली ने धूम मचाई थी। अब उनकी साढ़े पांच फीट की लौकी आकर्षण का केंद बनी हुई है। कई कृषि वैज्ञानिक उनकी लौकी की फसल को देखने के लिये उनके गांव का दौरा कर रहे हैं। बाबूलाल ने बताया कि मचान विधि से लौकी बोई थी। कहा कि खेती बाड़ी को आधुनिक ढंग से कर रहे हैं। साथ ही पैसे भी कमा रहे हैं। बाबूलाल ने डीएम नेहा जैन,सीडीओ सौम्या पांडेय व एसडीएम को लौकी भेंट की।