सुनाद न्यूज
11 अक्टूबर 2022
गीतेश अग्निहोत्री
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बुधवार (12 अक्टूबर) को कानपुर देहात के दौरे पर आएंगे। यहां के बाद वह सैफई में पूर्व सीएम मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देंगे।
पूर्व जिलाध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रनियां में सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलेगे। इसके बाद ओम विला में पत्रकारों से भी मुखातिब होगे। सिकंदरा व संदलपुर में कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सैफई भी जाएंगे। और पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने के बाद परिजनों से भी मिलेगे।