कानपुर देहात।बड़ा हादसा टला तेज रफ्तार प्राइवेट बस
अनियंत्रित होकर पलटी।बस में 30-40 सवारियां थी जिनको ग्रामीणो और पुलिस ने निकाला 6 लोग घायल।घायलो को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।कानपुर से लुधियाना जा रही थी विजय टूर एण्ड ट्रैवल्स की बस।अकबरपुर कोतवाली के NH-2 मोहमदपुर गाँव के पास की घटना है। मौके पर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार शुक्ला अकबरपुर कोतवाली वा छेत्राधिकारी प्रभातकुमार एस डी एम के साथ मौके पर डेरापुर पुलिस मौके पर पहुचे।