सुनाद न्यूज
01 अक्टूबर 2022
कुलदीप गौड़
पुखरायां(कानपुर देहात)।जनपद कानपुर देहात के ग्राम पंचायत रमऊ में गांव गरीब के सर्वांगीण विकास हेतु मनरेगा पार्क, अमृत सरोवर, देहाती मार्ट एवं जल जीवन मिशन पानी की टंकी का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। जिसकी लागत 279.76 लाख रुपए है।इन परियोजनाओं के माध्यम से स्थानीय निवासियों को रोजगार एवं विकास के नए अवसर प्राप्त होंगे। इस मौके पर कहा कि डबल इंजन की सरकार के समय विकास व प्रगति ज़ोरो पर है।इस अवसर राज्य मंत्री अजीत पाल, जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ,डीएम नेहा जैन,सीडीओ सौम्या पांडेय,एसपी सुनीति मौजूद रही।