राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को बैठने हेतु दी कुर्सियां-

कुर्सी पर बैठ नौनिहालों के चेहरे खिले,पत्रकार

विधिक वेलफेयर एसोसिएशन ने लिया है गोद

सुनाद न्यूज

30 सितंबर 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

  मैथा कानपुर देहात। आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चे भी अब कान्वेंट स्कूलों की तरह कुर्सी पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करेंगे। गुरुवार को महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन संगठन ‌द्वारा गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्र माण्डा चतुर्थ के बच्चों के बैठने के लिए 30 कुर्सियां सौंपी। कुर्सियोंपर बैठकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की पहचान अब बदलने वाली है अभी तक आंगनबाड़ी के बच्चे बोरे, दरी व टाट पर बैठकर पढ़ाई करते थे। अब उन्हें इंग्लिश मीडियम वाले प्ले स्कूल की तरह व्यवस्था की जा रही है। प्रथम चरण में कुछ केन्द्रों पर फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। धीरे धीरे सभी केंद्रों पर बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। साफ सफाई के साथ ही खेलने के लिए खिलौनों की भी व्यवस्था की जाएगी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीतेश कुमार अग्निहोत्री ने संगठन द्वारा गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को बैठने के लिए राज्य मंत्री द्वारा कुर्सियां उपलब्ध कराये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 से 6 साल तक के बच्चे पढ़ने आते हैं यह वह समय है जहां से हम उन्हें जैसी दिशा देना चाहेंगे उनका आगे का जीवन उसी दिशा में आगे बढ़ता दिखेगा। अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पेंसिल बाक्स, रबड़, चाक, पेंसिल, स्लेट, कापी उपलब्ध कराई गई है । शीघ्र ही बच्चों को बैग व खिलौने उपलब्ध करवाये जायेंगे इसी के साथ आंगनवाड़ी केंद्र को सुसज्जित करने के लिए चार्ट पोस्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। संगठन का उद्देश्य के न्द्र को माडल के तौर पर विकसित करना है।

About sunaadadmin

Check Also

डॉक्टर एमके अंसारी ने शिवली के स्वास्थ्य शिविर में देखे मरीज

शिवली कस्बे के रामेश्वर पब्लिक स्कूल में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य  कैंप का  किया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *