पोषण माह अभियान के समापन पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई

सुनाद न्यूज
29 सितंबर 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा कानपुर देहात। बाल विकास परियोजना मैथा में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों की पंजीकृत लाभार्थी 06 गर्भवती महिलाओं की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गोदभराई रस्म अदा की। गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र दिलीपनगर में किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने प्रथम त्रैमासिक गर्भवती महिलाओं श्रीमती अल्का पाल आंगनवाड़ी केंद्र रूदापुर श्रीमती आरती केंद्र प्रतापपुर श्रीमती ऊषा आंगनवाड़ी केंद्र जसापुरवा श्रीमती पूजा , श्रीमती मधू आंगनवाड़ी केंद्र रामपुर शिवली व श्रीमती अनामिका आंगनवाड़ी केंद्र ढाकन शिवली की गोद भराई रस्म अदा की तथा मातृ पोषण स्तर बढ़ाने के लिए उन्हें जागरूक किया। उन्होंने मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग बच्चों के बौद्धिक व शारीरिक विकास की महत्त्वपूर्ण कड़ी है। जब हमारी किशोर किशोरियां कन्या या बालक कुपोषण से मुक्त होकर सुपोषित होगा तभी हमारा बचपन स्वस्थ होने के साथ ही समाज और राष्ट्र भी स्वस्थ और सशक्त बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होगा। इसी के साथ उन्होंने आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों को विभाग से मिली ड्रेस की साड़ियों के वितरण का शुभारंभ किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार यादव ने मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियमानुसार अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहें। पोषण ट्रैक्टर एप पर प्रत्येक गतिविधि अपलोड करें । जिससे प्रोत्साहन राशि सभी को मिल सके। उन्होंने बताया प्रत्येक कार्यकत्री के मानदेय खाते में मोबाइल रिचार्ज की धनराशि प्रतिमाह भेजी जा रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डा मिथलेश वर्मा ने भी राष्ट्रीय पोषण माह पर विस्तार से चर्चा की। मीडिया प्रभारी डा खलील खान ने कहा जैसे कुपोषित जमीन से स्वस्थ फसल संभव नहीं है उसी प्रकार कुपोषित माता स्वस्थ बच्चे को जन्म नहीं दे सकती अतः बाजरा, गुड़, चना इत्यादि का सेवन करें। प्रभारी सीडीपीओ सुमनलता यादव ने भी पोषण माह पर विस्तार से चर्चा करते हुए कुपोषण से सुपोषण की ओर कैसे अग्रसर हो बताया। इस मौके पर केंद्र प्रभारी डा रामप्रकाश,डा एके सिंह, डा शशिकांत, डा विनोद प्रकाश,डा अरूण कुमार सिंह,निमिषा अवस्थी, रामचंद्र कुशवाहा, आजाद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमा त्रिपाठी, मीरा, आशा, संजू , रीना द्विवेदी, माधुरी, पुष्पा, विटान, नीलम, कंचन, रेखा, सुनीता द्विवेदी ममता, मनोरमा, निर्मला, बिन्दू, कुसुम, सुनीता सिंह, अल्पना, अरूणा सहित बड़ी तादाद में आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।

About sunaadadmin

Check Also

राज्यमंत्री ने की महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश  

सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध हो मूलभूत सुविधायेंः राज्यमंत्री सैम-मैम बच्चों का चिन्हीकरण कर करायें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *