सुनाद न्यूज
27 सितंबर 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा कानपुर देहात – मंगलवार को मैथा तहसील में अधिवक्ता लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव व महामंत्री कुलदीप तिवारी की अगुवाई में तहसील परिसर व न्यायलयों में घूम-घूम कर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि नवंबर 2021 से लगातार अधिवक्ता तहसील से लेकर जिला अधिकारी के कार्यालय तक दस्तक दे चुके हैं। परन्तु लंबित वादों का निस्तारण ससमय नहीं हो पा रहा है तथा तहसील मैथा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पनपा है। अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा 1 अक्टूबर को मैथा तहसील में होने वाले जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष समस्याओं को पुनः उठाते हुए निस्तारण की मांग की जाएगी। इस मौके पर अधिवक्ता देवेन्द्र त्रिपाठी,शिव वीर सिंह चौहान, गोविंद सिंह सेंगर, जनार्दन सिंह,बालकृष्ण गुप्ता, विवेक भदौरिया, गौरव त्रिवेदी,रविकांत कमल, रामनरेश कमल, विजयकांत दीक्षित , ,अंकित सिंह चंदेल, रामप्रताप सिंह, बृजेंद्र कुशवाहा ,उमाकांत त्रिपाठी ,रणविजय सिंह ,सुमित पाठक ,विनोद अवस्थी ,अखिलेश कमल, आकांक्षा द्विवेदी , पीसीवर्मा ,अजय श्रीवास्तव ,सतीश, संदीप दुबे ,आनंद ,खुशवंत ,सुनील गौतम , विभा गौतम, नीलू पाल, विजयमौजूद रहे।