राज्यमंत्री,डीएम व सीडीओ ने नवजात कन्याओं का मनाया जन्मदिन
नवरात्रि के प्रथम दिन किया गया अनूठा आयोजन,रही चर्चा
सुनाद न्यूज
26 सितंबर 2022
गीतेश अग्निहोत्री
कानपुर देहात।जिला चिकित्सालय में सोमवार को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस माँ शैलपुत्री का स्मरण करते हुये कन्या जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी नेहा जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से प्रेरित होकर शारदीय नवरात्रि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सभी से अपील की कि हम सभी बेटे एवं बेटियों को समान अवसर प्रदान करें। क्य जब तक लिंगभेद हमारे समाज से दूर नहीं होगा तब तक सही अर्थों में हमारा देश विकास पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता। समारोह में अविस्मरणीय पल तब आया जब नौ बच्चियाँ अधिकारियों तथा सम्मानित अतिथियों की गोद में थीं। तथा मंगल सोहर गीत गाते हुए नौ सुदंर हैप्पी बर्थडे केकों को काटा गया। इस अवसर पर परिजनों को बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र व बेवी किट व फल की टोकरी राज्यमंत्री द्वारा नौ कन्याओं को अन्य उपहार भी भेंट किये गये। आज के कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कन्याओं को सम्मान से समाज के सामने ऐसे उदहारण प्रस्तुत करना जो भारतीय परिवार में लडको की श्रेष्ठाता व अनिवार्यता के मिथक को तोडने वाले हों। कन्या भ्रूण हत्या के प्रति किशोरियों, महिलाओं व पुरूषों को जागरूक किया। बालिकाओं के समाज में महत्व को दर्शाती बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ भी दिलायी गयी। जिला चिकित्सालय जनपद कानपुर देहात में जन्म देने वाली माताओं नाजिया बेगम, सुधा, माया देवी, रानी देवी, कल्पना, पूनम, मीरा देवी, कंचन, नेहा आदि को बेबी किट, फलदार पौधे, फल की टोकरी, गौरवसम्मान पत्र/बधाई पत्र का वितरण के साथ-साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, महिला कल्याण अधिकारी, सेन्टर मैनेजर, जिला समन्वयक, नेहा पाल, आदि व अस्ताल की स्टाफ नर्स व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।