सुनाद न्यूज
21 सितंबर 2022
कानपुर देहात। पूर्व में मैथा तहसील में तैनात रहे एसडीएम वर्तमान में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश कुमार को एसडीएम डेरापुर बनाया गया है। वह स्थानांतरित एसडीएम साक्षी शर्मा का स्थान लेंगे। वहीं अल्प समय के लिए मैथा की एसडीएम रही अतिरिक मजिस्ट्रेट भूमिका यादव को अकबरपुर का नया एसडीएम बनाया गया। वह स्थानांतरित एसडीएम वागीश शुक्ला का स्थान लेगी। डीएम नेहा जैन ने दोनो एसडीएम को तहसीलो में ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं।