सुनाद न्यूज़
21 सितंबर 2022
राकेश कुमार मिश्र
शिवली।पारिवारिक खुन्नस में हुई मारपीट में पति और पत्नी को चोटें आयी है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा भेवान गाँव में विगत दिवस गाँव के ही निवासी जयरामअपने परिवार के ही भाई बलराम को अकारण ही गालियाँ देने लगा। बलराम द्वारा बिरोध करने पर जयराम ने मारपीट शुरू कर दी बचाने आयी पत्नी से भी मारपीट की जिससे दोनों लोगों को चोटें आयी है। जयराम के बिरूद्ध कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है|कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच करा कर दोषी के बिरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।