सुनाद न्यूज
18 सितंबर 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा कानपुर देहात। अपात्र व मृत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिलने की शिकायतों के बाद सरकार ने उनके सत्यापन का कदम उठाया है। मैथा तहसील में भी सत्यापन का काम एसडीएम महेंद्र कुमार व तहसीलदार पूर्णिमा सिंह के निर्देशन में तेजी से चल रहा है। हकीकत परखने के लिए रविवार को डीएम नेहा जैन ने मैथा तहसील पहुंच सत्यापन कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पूर्णिमा सिंह ने उन्हें बताया कि मैथा तहसील में 40475 सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थी हैं जिसमें 29557 लाभार्थियों का सत्यापन अभी तक किया जा चुका है। जिनका डाटा भी अपलोड कर दिया गया है। कार्य चल रहा है शीध्र ही शेष लाभार्थियों का सत्यापन कर डाटा अपलोड कर दिया जायेगा। सत्यापन कार्य में लेखपाल,पंचायत सहायक, कृषि सहायक, संग्रह अनुसेवकों की मदद ली जा रही है। जिलाधिकारी ने सत्यापन कार्यों से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस मौके पर नायब तहसीलदार अर्चना शर्मा सहित काफी संख्या में सत्यापन कर्ता मौजूद रहे।