डीएम ने पीएचसी परिसर में लगी बगिया देखी,जताई खुशी

 

पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना सबके लिए अनुकरणीय-डीएम

सुनाद न्यूज
18 सितंबर 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा कानपुर देहात। रविवार को डीएम नेहा जैन ने सीएमओ डा एके सिंह के साथ पीएचसी मैथा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उनकी नजर परिसर के पश्चिम दिशा में लगी बगिया पर पड़ी तो उन्होंने उसको देखा और उसके बारे में विस्तृत जानकारी ली। पीएचसी प्रभारी डा सिद्धार्थ पाठक ने बताया कि बगिया में पेड़ लगाने की शुरुआत करीब तीन वर्ष पूर्व उनके द्वारा सहकर्मियों के सहयोग से की गई थी । जिसमें प्रतिवर्ष पेड़ लगाए जाते हैं । बगिया में आम, अमरूद, आंवला, जामुन, सहजन, पारिजात, गुड़हल, सदाबहार, कनैल, पपीता सहित विभिन्न प्रकार के फलदार व फूलों के एक सैकड़ा से अधिक पेड़ मौजूद हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा सिद्धार्थ पाठक व उनके सहयोगियों का पेड़ पौधों के प्रति लगाव देखकर जिलाधिकारी ने उनकी सराहना की। इस मौके पर डा सिद्धार्थ वर्मा, डा प्रशांत पाण्डेय, राकेश कुमार, अमरेश कुशवाहा, शिव मोहन अवस्थी, सौरभ अवस्थी मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

डॉक्टर एमके अंसारी ने शिवली के स्वास्थ्य शिविर में देखे मरीज

शिवली कस्बे के रामेश्वर पब्लिक स्कूल में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य  कैंप का  किया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *