डीएम ने मैथा पीएचसी व शिवली सीएचसी सहित मारग,मांडा गांव का किया निरीक्षण

 

सुनाद न्यूज
18 सितंबर 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैथा व मैथा कस्बा के मारग , माण्डा गांव तथा शिवली सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। रविवार को दोपहर 1.15 बजे के करीब जिलाधिकारी नेहा जैन व सीएमओ डा एके सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैथा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला ओपीडी कक्ष एवं रजिस्टर व दवाओ का जायजा लिया। मौके पर फार्मासिस्ट अमरेश कुशवाहा मौजूद मिले। जिलाधिकारी को ओपीडी में आये हुये मरीजों की रजिस्टर में पंजीकृत संख्या 18 मिली। उन्होंने मौके पर मौजूद मरीजों से बातचीत की व अस्पताल से दवाइयां मिल रही है की जानकारी ली। डा सिद्धार्थ वर्मा द्वारा बताया गया कि 4 मरीज बुखार पीड़ित हैं व 14 मरीज अन्य बीमारियों एलर्जी, जुकाम आदि के हैं। जिलाधिकारी ने बुखार पीड़ित मरीजों के इलाज में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ के साथ पैथालॉजी का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इसके बाद उन्होंने पीएचसी परिसर में ही लगे पल्स पोलियो बूथ का भी निरीक्षण किया। एएनएम अनुपम राय द्वारा बताया गया कि अभी तक 20 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई है। डा सिद्धार्थ पाठक द्वारा मैथा में फैले बुखार के बावत किये गये प्रभावी नियंत्रण की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में आने वाले लोगों द्वारा जगह जगह पान मसाला खाकर थूकने वालों पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ एके सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तियों पर अर्थदण्ड लगाकर वसूला जाय व मुझे प्रतिमाह अवगत करायें कि कितने लोगों पर कार्रवाई की गई व कितना अर्थदंड वसूला गया। पीएचसी के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने कस्बे के मारग व माण्डा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। माण्डा गांव में स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में अध्यापकों के समय से आने की जानकारी ग्रामीणों से ली। माण्डा के सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया । व्यवस्थायें दुरस्त पायीं। इसी के साथ शिव मन्दिर के तालाब को देखा व ग्राम प्रधान से तालाब में आने वाले बरसाती पानी के नाले में जाली लगवाने को कहा जिससे कूड़ा करकट व पालीथीन तालाब में न जाय। निरीक्षण के दौरान रास्ते में ही स्थित साधन सहकारी समिति के बारे में ग्रामीणों से पूछा कि खाद समय से मिलती है या नहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया मिलती है। मारग ग्राम प्रधान अखिलेश राठौर से टूटे पड़े पंचायत भवन के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी का कारवां सीएचसी शिवली पहुंचा जहां उन्होंने स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। दवा वितरण काउंटर पर फार्मासिस्ट महेशपाल व शीला शुक्ला से जानकारी ली। अस्पताल में होने वाले प्रसव के बारे में अधीक्षक राशि जैन से जानकारी ली व प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को सभी सुविधायें देने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में संचालित प्रेरणा कैंटीन का निरीक्षण किया। परिसर में ही कोरोना मरीजों के लिए बन रही नवीन बिल्डिंग के बारे में सीएमओ डॉ एके सिंह से जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी डा राशि जैन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इसके पहले स्वास्थ्य मेले का भाजपा नेता मनीष सैनी, वतनराज अग्निहोत्री, केशव सिंह,व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकान्त अग्निहोत्री ने किया। इस मौके पर डा सिद्धार्थ पाठक ,डा सिद्धार्थ वर्मा, डा प्रशांत पाण्डेय ग्रामप्रधान अखिलेश राठौर, मुकेश राठौर, योगराज राजपूत, महेश पाण्डेय, मौजी अग्निहोत्री, जय शंकर मिश्रा, साहुल दीक्षित,विजय मिश्र,मोनी अवस्थी,  बीपीएम राकेश कुमार बीएचडब्लू सौरभ अवस्थी, उपेन्द्र, राधारमण, ज्योति कृष्णन, शिवमोहन अवस्थी, पप्पू मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम

*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *