पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष के प्रयास से शिवली में रुकेंगी रोडवेज की बसें

सुनाद न्यूज
17 सितंबर 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा कानपुर देहात। पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष गीतेश कुमार अग्निहोत्री ने 26 जुलाई 2022 को प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि कानपुर विधूना मार्ग पर संचालित होने वाली परिवहन निगम की बसें मार्ग पर स्थित कस्बा शिवली में बिना रूके निकल जाती है जिससे यहां के यात्रियों को आवागमन में बहुत ही असुविधा होती है। यहां से प्रतिदिन बड़ी तादाद में यात्री यात्रा करते हैं। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जनहित की समस्या को देखते हुए तुरन्त क्षेत्रीय प्रबन्धक कानपुर को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया। क्षेत्रीय प्रबन्धक कानपुर द्वारा समस्या का संज्ञान लेते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विकास नगर डिपो, आजाद नगर, किदवई नगर, फजलगंज व माती डिपो को निर्देशित किया गया है कि डिपो से कस्बा शिवली होकर संचालित होने वाली बसों को शिवली स्टापेज पर रोककर यात्रियों को चढ़ाते उतारते हुए संचालन सुनिश्चित करायें।

About sunaadadmin

Check Also

योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा

कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *