एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,कहा जिम्मेदार हमें बचाएं

मैथा में बुखार पर नियंत्रण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश

सुनाद न्यूज

13 सितंबर 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा,कानपुर देहात। कस्बा मैथा के मारग, गारब, माण्डा गांवों में करीब पिछले 20 दिनों से बुखार के मरीजों का सिलसिला शुरू हुआ था जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अगर ग्रामीणों की मानें तो 8 लोगों की मौत भी बुखार से हो चुकी है जबकि स्वास्थ्य विभाग कई लोगों की मौत अन्य बीमारियों से बता रहा है। जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं बुखार पर नियंत्रण न कर पाने पर लोगों का गुस्सा स्वास्थ्य विभाग व पंचायतीराज विभाग पर बढ़ता जा रहा क्योकि संक्रामक रोगों की बाढ़ आने में ग्रामीण गांवों में फैली गंदगी को भी जिम्मेवार मान रहे हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने मारग ग्रामप्रधान अखिलेश राठौर व अधिवक्ता विनोद कुमार अवस्थी की अगुवाई में एसडीएम महेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 8 मौतें होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग बुखार पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रहा है। बुखार के मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। दवा का छिड़काव भी समुचित नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में खून की सीबीसी जांच भी नहीं होती है जिससे प्राइवेट पैथालॉजी से जांच करवाना ग्रामीणों की मजबूरी है। एसडीएम महेंद्र कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ग्रामीणों के साथ जाकर भौतिक निरीक्षण भी किया। तथा मौके पर मौजूद डा० सिद्धार्थ वर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम से बातचीत में डा सिद्धार्थ वर्मा ने बताया प्रतिदिन औसतन सौ मरीज अस्पताल में इलाज करवाने आते हैं जिसमें करीब 60 मरीज बुखार पीड़ित होते हैं। सीबीसी जांच यहां नहीं होती है शिवली सीएचसी पर होती है । जिसपर एसडीएम ने एक कर्मी को मैथा पीएचसी से मरीजों का ब्लड कलेक्शन करके जांच रिपोर्ट शिवली सीएचसी से लाने को कहा। उन्होंने दवा का छिड़काव किस समय होता है कि जानकारी डा सिद्धार्थ वर्मा से मांगी तथा कहा मैं खुद एक कर्मी नियुक्त करूं गा जो उसकी मानीटरिंग करते हुए मुझे जानकारी देगा कि कब कितने समय किस मुहल्ले में दवा का छिड़काव किया गया है। उन्होंने इस बावत सीएमओ डा ऐके सिंह व डीपीआरओ अभिलाष बाबू से बात करने को भी कहा । इस मौके पर डा प्रशांत पाण्डेय, शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक सतीश कुमार ग्रामीण मुलायम, पप्पू पालीवाल, मनोज गुप्ता, रामचंद्र शर्मा, नीरज राठौर, बृजेश द्विवेदी जगदीश , विजय गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

डॉक्टर एमके अंसारी ने शिवली के स्वास्थ्य शिविर में देखे मरीज

शिवली कस्बे के रामेश्वर पब्लिक स्कूल में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य  कैंप का  किया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *