आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभार्थियों को बांटा गया ड्राई राशन

 

सुनाद न्यूज

10 सितंबर 2022

बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा कानपुर देहात। शुक्रवार को बाल विकास परियोजन के आंगनवाड़ी केंद्र मांडा चतुर्थ में लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण किया गया। जिसमें 3 से 6 वर्ष के केन्द्र पर आने वाले बच्चों को 500 ग्राम फोर्टीफाइड दलिया व 500 ग्राम चना दाल दी गई। इसी प्रकार 7 माह से 3 वर्ष के केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों को 1 किलो ग्राम फोर्टीफाइड गेहूं का दलिया 1 किलोग्राम चना दाल व 455 ग्राम सोयाबीन रिफाइंड तेल वितरित किया गया। गर्भवती , धात्री महिलाओं को डेढ़ किलो ग्राम फोर्टीफाइड गेहूं का दलिया, 1 किलोग्राम चना की दाल व 455 ग्राम सोयाबीन रिफाइंड तेल का वितरण कार्यकर्ता रीना द्विवेदी व सहायिका चंद्रमुखी द्वारा किया गया । प्रत्येक महीने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती धात्री महिलाओं ,07 माह से 03 वर्ष व 03 से 06 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन( एन आर एल एम ) की सहभागिता से लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण किया जाता है। शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र मांडा चतुर्थ की कार्यकत्री रीना द्विवेदी व सहायिका चन्द्र मुखी द्वारा किया गया। कार्यकत्री द्वारा बरसात के मौसम में मच्छर जनित संक्रामक रोगों के बारे में बताया गया तथा सलाह दी गयी कि अपने आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें इसी गन्दे पानी में मच्छरों का लार्वा पनपता है।व्यक्तिगत व सार्वजनिक साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। इसी के साथ बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं को खान पान के विषय में बताया गया। इस मौके अनुपम, लक्ष्मी, सुमन, रोशनी, इन्द्रानी, बीना, शिल्पा,रोशनी, सुधा, मुन्नी, प्रियंका, नीतू, बंदना, कल्पना, , रिया ,मीनू, शिल्पी, खुशबू, बबिता, रिंकी, पुष्पा, सुमन, लक्ष्मी , सविता, पूजा, रूपा, शिल्पी, सीमा, खुशबू, उमा मौजूद रहीं।

About sunaadadmin

Check Also

अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम

*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *