सुनाद न्यूज
9 सितंबर 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
कानपुर देहात।जनपद के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवनखेडा एवं राजपुर को राष्ट्रीय गुणवत्ता अश्वासन मानको ‘(NQAS) का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह ने शुक्रवार को बबताया कि प्रदेश में स्थापित स्वास्थ्य विभाग के अंर्तगत संचालित सभी चिकित्सा इकाईयों यथा जिला चिकित्सालय / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की गुणवत्ता मानकों के अनुसार जाँच / पर्यवेक्षण कर राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा भारत सरकार के गाइडलाइन के तहत करायी जाती है। जिसमें चिकित्सालय में उपलब्ध प्रत्येक व्यवस्था / सुविधा के लिये अंक प्रदान किये जाते हैं। प्रदेश में 07 चिकित्सा ईकाइयों ही मानक पूर्ण करते हुये क्वालीफाई की है। जिसमें से 02 चिकित्सा ईकाइया जनपद कानपुर देहात से है जो जनपद के लिये बड़ी उपलब्धि है। दोनों चिकित्सा ईकाइयों को NQAS उत्तीर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त करने में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवनखेडा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० विशाल दिवाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० डी०के० सिंह के अथक प्रयास एवं जनपद मुख्यालय से जिलाधिकारी नेहा जैन के दिशा निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आर०सी०एच०) तथा क्वालटी एंशोरेन्स की मण्डल एवं जनपद स्तरीय टीम के सभी सदस्यों के सहयोग से प्राप्त हुयी है। जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है।