सुनाद न्यूज
07 सितंबर 2022
राजू शुक्ला
शिवली,कानपुर देहात। बुढ़वा मंगल पर प्रसिद्ध शोभन हनुमान मंदिर में भारी संख्या में लोग हनुमान जी दर्शन करने पहुंचे। भक्तों ने दर्शन कर पूजन अर्चन किया। महंत हरिशणम जी महाराज ने मंदिर आए भक्तों को आशीष दिया। सुरक्षा के लिहाज से इंस्पेक्टर राजेश सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे। इसी तरह कडरी हनुमान मंदिर में धनुषभंग लीला का मंचन किया गया। परशुराम अभिनेता राजू मिश्रा, लक्ष्मण छुन्ना,राम आशीष पांडेय ,जनक आशीष चतुर्वेदी,वाणासुर गोपाल तिवार,रावण अभिनेता रमन के अभिनय से दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए। यहां पर अन्नू बाजपेई,शिवप्रकाश शुक्ला,अशोक शुक्ला,दुर्गाशंकर मिश्रा,मौजी अग्निहोत्री,राजेश मिश्रा,भोला शुक्ला मौजूद रहे। रास्तपुर के छोटे महाराज,रंजीतपुर के पवनतनय आश्रम,बाघपुर के योगेश्वर मंदिर,शिवली के जागेश्वर मंदिर,ओमकारेश्वर मन्दिर,साकेत धाम मंदिर में भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।