सुनाद न्यूज
06 सितंबर 2022
राजू शुक्ला
शिवली,कानपुर देहात। बुद्धिजीवियों के नगर।के नाम से विख्यात कस्बा शिवली में शिक्षक दिवस पर रामेश्वर पब्लिक स्कूल में गुरू जनो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक डॉक्टर राम शरण तिवारी व प्रधानाचार्य प्रीती दीक्षित ने अवकाश प्राप्त शिक्षकों को साल उडाकर व माला पहनाकर सम्मान किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीकृष्ण त्रिवेदी ,वेद नारायण बाजपेई, राम कुमार त्रिवेदी, बाबू दीक्षित,रानी दीक्षित,भोलानाथ शुक्ला, छुन्ना अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।