चार किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर कसिगवांवासी

खारा पानी बना मुसीबत,ग्रामीणों की जुबानी

सुनाद न्यूज
4सितंबर 2022

अभय सिंह,जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण,पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन की रिपोर्ट

ककवन( कानपुर नगर)। अब भी कोई कहे की कोई गांव ऐसा है। जहां के ग्रामीण पीने का पानी दूसरे गांव जाकर लाते है। तो कोई एकाएक विश्वास नही करेगा। लेकिन हकीकत कुछ ऐसी ही है। ऐसा गांव है। कानपुर नगर के ककवन ब्लाक का कसिगवां। करीब तीन हजार की आबादी वाला यह गांव पाण्डु नदी तट पर बसा है। लेकिन पांच सौ फीट नीचे तक खारा पानी निकलता है। यह पीने योग्य पानी नहीं है । आजादी के इतने दिनों बाद भी पीने के पानी लाना यहां के ग्रामीणों के लिए किसी जंग से कम नही है। गांव में ऊंचाई पर रहने वाले वीरेंद्र सिंह के हैंडपंप का पानी ही केवल पीने के योग्य है। ज्यादार ग्रामीण करीब चार किलोमीटर दूर चार किलो मीटर दूर अंता गांव से लाते हैं।

योगीराज में ली गई सुधि बनेगी पानी की टंकी
आजादी के 70 साल बाद भी कसिगवां गांव के लोग पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखाई देते हैं हालांकि योगीराज में पानी की टंकी बनेगी। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने के लिए मिलने लगेगा। अधिशासी अभियंता जल निगम पातीराम ने बताया कि शीघ्र ही पानी की टंकी बनने का काम शुरू हो गया है।

 

About sunaadadmin

Check Also

मुख्यमंत्री ने छठ पर्व पर बधाई व शुभकामनाएं दी

लखनऊ: 06 नवम्बर, 2024।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज ने छठ पर्व के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *