सुनाद न्यूज
3 सितंबर 2022
रसूलाबाद कानपुर देहात। पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष आयु के मान्यता प्राप्त व श्रम जीवी पत्रकारों को पेंशन दिए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए 20 वर्षो से कार्यरत ग्रामीण व आंचलिक पत्रकारों को भी इस योजना में शामिल किए जाने की मांग की ।
पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी रसूलाबाद के माध्यम से भेजे ज्ञापन में सरकार से अनुरोध किया है कि 20 वर्षो से लगातार कार्यरत ग्रामीण व आंचलिक पत्रकारों को भी 60 वर्ष की आयु पार कर चुके पत्रकारों की भांति सुविधाएं दी जाए ।उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों व स्वतंत्र पत्रकारों को भी उनकी बाई नाम छपी खबरों के आधार पर सुविधाएं देने पर विचार किया जाए ।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण व आंचलिक पत्रकार अभावों में रहते हुए क्षेत्रीय खबरों को देकर अखबारों की गरिमा में चार चांद लगाते है और यही पत्रकार हर जगह उपेक्षित रहते है ।
उन्होंने सरकार से ग्रामीण व आंचलिक पत्रकारों को भी सुविधाएं देने पर विचार करने की अपील की ।
इस मौके पर मशरूफ नवाज सुरेंद्र कुमार मिश्रा आफताब वारिसी रवि गुप्ता अतुल दुबे हरिश्चंद्र अभिषेक श्रीवास्तव रजनीश बाजपेई सौरभ मिश्रा संजय मिश्रा अमित पांडेय रोहित पांडेय राजकुमार मिश्रा रजनेश कठेरिया अमित कुमार दुबे हरिकिशन कश्यप शैलेन्द्र कश्यप सौरभ सिंह सतेंद्र द्विवेदी रमन सिंह सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे ।