युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सुनाद न्यूज
03 सितंबर 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

कानपुर देहात। शनिवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड मलासा के कर्मयोगी कृष्ण वैदिक इंटर कॉलेज में किया गया । जिसका शुभारंभ खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल द्वारा फीता काट कर किया गया। उनके द्वारा समस्त मौजूद खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलकूद में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी का आयोजन किया गया । जिसमें गोला फेंक बालक वर्ग में विकास यादव प्रथम संदीप कुमार द्वितीय व अमन यादव ने
तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में
पारुल प्रथम निशा द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग मे दिब्यांशु प्रथम आशुतोष ने द्वितीय व शहवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में
रिंकी ने प्रथम
राधा ने द्वितीय व निशा ने
तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
शिवा प्रथम आशुतोष द्वितीय व विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में प्रीती प्रथम पारुल द्वितीय व शिवानी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में नौशाद ने प्रथम व राजाराम ने द्वितीय वअमन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही बालिका वर्ग में
स्नेहा पाल ने प्रथम प्रीती ने द्वितीय व राधा, काजल तृतीय स्थान पर रही।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में चाँदपुर टीम विजेता रही व कर्मयोगी टीम उपविजेता रही ।
वहीं बालिका वर्ग में पुलन्दर टीम विजेता रही व कर्मयोगी की टीम उपविजेता रही।
वॉलीबॉल में बालक वर्ग में पटेल क्लब बरौर टीम विजेता रही व टाइटान टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नैनसी कौशल व विद्यालय के प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक कमांडर मलासा रामजीवन पी आर डी जवान, अनुदेशक सहित बड़ी तादाद में खिलाड़ी मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

पहले टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश को पहले टी-20 में रौंद कर विजयी रथ आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *