राजस्व न्यायालयों में लम्बित पत्रावलियों का समय से निस्तारण न होने पर अधिवक्ताओं आंदोनल की राह पर
सुनाद न्यूज
02 सितंबर 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा कानपुर देहात। मैथा तहसील में सभी राजस्व न्यायालयों में बड़े पैमाने पर पत्रावलियां लम्बित है जिससे अधिवक्ता आक्रोशित हैं। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में आकस्मिक बैठक बुलाई। जिसमें सभी ने एक स्वर से राजस्व न्यायालयों में पत्रावलियों के लम्बित होने की बात कही। इसी के साथ अधिवक्ता गौरव त्रिवेदी ने कहा कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी द्वारा आश्वासन देकर जो चेम्बर्स गिराये गये थे उन्हें आज तक जगह आवंटित नहीं की गई है जिससे अधिवक्ता साथियों को विधि व्यवसाय करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा नामांतरण वादों को लेकर जनवरी माह से लेकर लगातार पत्रावलियां साक्ष्य के अभाव में खारिज कर निस्तारित वादों की संख्या को मासिक नक्शे में बढ़ा दिया जाता है। इन सभी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। समस्याओं का 10 दिन के अन्दर निस्तारण न होने पर सभी अधिवक्ता आन्दोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर अधिवक्ता उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह सेंगर , जनार्दन सिंह यादव, रविकांत कमल, गौरव त्रिवेदी, अनुज पाल, जेपी पाल , दिलीप श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, सुमित पाठक, राहुल दीक्षित, उमाकांत त्रिपाठी, बालकृष्ण गुप्ता, रामनरेश कमल, प्रेमचन्द वर्मा, जयराम सिंह , खुशवंत सिंह अंकित सिंह चंदेल, देवेन्द्र त्रिपाठी, मुकेश कुमार, जीतू यादव, घनश्याम राजपूत मौजूद रहे।