बुखार के मिले 06 नये मरीज
सुनाद न्यूज
01 सितम्बर 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा कानपुर देहात। मैथा के मारग, गारब, माण्डा गांव में स्वास्थ विभाग के काफी प्रयासों के बाद भी बुखार से पीड़ित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद बुखार पीड़ितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। जबकि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार गांवों में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा मुहैया करवा रहे हैं। सीएमओ सहित जिले के स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी गांव में पहुंच स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। मैथा कस्बे की तीनों ग्रामसभाओं गारब, मारग , माण्डा में स्वास्थ विभाग द्वारा कैम्पों का आयोजन करवाते हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी जा रही है। परन्तु प्रतिदिन बुखार के नये मरीज मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। गुरुवार को माण्डा पंचायत घर में स्वास्थ विभाग की टीम ने कैम्प लगाया जिसमें 55 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 6 मरीज बुखार से पीड़ित मिले जिनके ब्लड की मलेरिया किट से जांच की गई सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। अन्य मरीज एलर्जी , जोड़ों में दर्द, डायरिया आदि के पहुंचे सभी को दवा का वितरण किया गया। माण्डा गांव के ही 7 बुखार पीड़ित मरीज कानपुर के निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। अभी तक मारग व गारब गांव के चार बुखार पीड़ित मरीजों की मौत हो चुकी है। पीएचसी प्रभारी डा सिद्धार्थ पाठक ने बताया लगातार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी जा रही है ग्रामीण भयभीत न हो बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियां बढ़ जाती है। सही समय पर दवाइयां ले ने पर इसपर काबू पा लिया जायेगा। इस मौके पर डा आशीष दीक्षित डा विजय लक्ष्मी एलटी वीसी गुप्ता फार्मासिस्ट अमित चन्द्रा मौजूद रहे।