Breaking News

मैथा में बुखार से फिर एक मौत, सीएमओ ने मौके पर परखे हालात

सुनाद न्यूज,

26 अगस्त 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा कानपुर देहात। मैथा कस्बा के गांव मारग, गारब, माण्डा में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है शुक्रवार को गारब निवासी 9 वर्षीय बालक जाकिर पुत्र यूनुस बुखार पीड़ित होने से मौत हो गई । मृतक को 3 दिन पूर्व बुखार आया था। उपचार हेतु पिता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल/ हैलट रेफर कर दिया जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। कस्बा के आसपास गांवों में संक्रामक बीमारी फैलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है ग्रामीण भयभीत हैं । सीएमओ डॉक्टर ए के सिंह लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण कर रहे हैं व दिशा निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने मृतक के घर जाने वाले रास्ते में कूड़े के ढेरों को देखकर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट से वार्ता की जिला विकास अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी व एडीओ पंचायत श्यामसुंदर को तत्काल गांवों में साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया । इधर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर घर जाकर कूलर व फ्रिजों में जमा पानी में मच्छरों के लार्वा की जांच की कई जगह पानी में लार्वा की पुष्टि हुई। लोगों को स्वास्थ्य टीमों द्वारा जागरूक करते हुए बताया गया कि कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें। क्योंकि बरसात के मौसम में इसी पानी में मलेरिया व डेंगू जैसे जानलेवा मच्छर पनपते हैं। डा प्रशांत पाण्डेय की देखरेख में स्वास्थ टीम ने गारब गांव में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व दवाइयां वितरित कीं। डा सिद्धार्थ पाठक ने बताया कि आज पंचायत विभाग द्वारा फांगिंग मशीन की उपलब्धता कराई गई है जिससे गांव में छिड़काव करवाने में सुविधा होगी व छिड़काव का कार्य गति पकड़ेगा। विकास खंड कार्यालय में जलजीवन मिशन प्रशिक्षण में आये एक्सियन जल निगम एमके सिंह से ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि पानी की टंकी की सालों से सफाई नहीं करवाई गई है व न ही क्लोरीन डलवाई गयी है पानी की टंकी की जाली और ढक्कन टूटा है तथा कई जगह गंदी नालियों में लीकेज हैं जिससे प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही है जिससे क्षेत्र में टाइफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उन्होंने 3 दिन के अंदर समस्या से निजात दिलाने की बात कही तथा जेई संजय सिंह को समस्या के बावत फटकार लगाई। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ सिद्धार्थ पाठक डा प्रशांत पाण्डेय डा सिद्धार्थ वर्मा फार्मासिस्ट अमरेन्द्र कुशवाहा , पिंकी सिंह चंदेल, बृजेश द्विवेदी, मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

उपकरण पाने के लिए 32 चयनित, 14 लोगों के दिव्यांग कार्ड जारी

कानपुर देहात,01दिसंबर 2023।शिवली के बैरी असई में गुरुवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।दिव्यांगजनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *