पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन रजि०उप्र० के तत्वावधान में मैथा के मांडा चतुर्थ आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को बांटी गई सामग्री
सुनाद न्यूज
25 अगस्त 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा कानपुर देहात ।आंगनबाड़ी केंद्र को आकर्षक व मॉडल बनाने की दिशा में शासन की मंशा के अनुरूप आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेकर उनके उन्नयन व विकास के लिए कदम बढ़ाते हुए पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीतेश कुमार अग्निहोत्री ने संगठन की तरफ से मैथा विकासखंड के मांडा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र चतुर्थ को महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व जिलाधिकारी नेहा जैन की संस्तुति पर गोद लिया है । 25 अगस्त गुरुवार को उन्होंने केंद्र पर पहुंचकर बच्चों की बौद्धिक क्षमता का परीक्षण करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया । बच्चों ने उन्हें भावगी त, गिनती, अंग्रेजी वर्णमाला , पहाड़ा सुनाया। बच्चों का बौद्धिक स्तर देख उनकी तारीफ की। कार्यकर्ता व सहायिका को के न्द्र सम्बन्धितआवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बच्चों को मिली स्लेट,चाक,पेंसल,रबर,कटर,चहके बाल गोपाल
केंद्र पर मौजूद 30 बच्चों को स्लेट, पेंसिल, रबड़, कटर, चाक व टाफी का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि हमारा संगठन शीघ्र ही जनपद के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेगा तथा उनका सर्वांगीण विकास कराते हुए मॉडल के तौर पर पेश करेगा ।
बच्चों के लिए बैठने के लिए मिली दरी,शीघ्र होगी फर्नीचर की व्यवस्था
अतिशीघ्र आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करवाई जाएगी। समय समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा। संगठन का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास होना है । इसी के साथ केन्द्र पर पंजीकृत गर्भवती धात्री महिलाओं का नियमित टीकाकरण व जांचों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सहभागिता से स्वास्थ्य लाभ की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर आपूर्ति निरीक्षक सत्येन्द्र यादव पत्रकार राकेश कुमार मिश्रा बृजबिहारी द्विवेदी प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह सहायक अध्यापिका पूनम मिश्रा, तूलिका द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि नीरज राठौर कार्यकत्री रीना द्विवेदी सहायिका चंद्रमुखी मौजूद रही।