व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाए -डीएम

सुनाद न्यूज
24 अगस्त 2022
कानपुर देहात।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में व्यापार बंधु के प्रदेश महामंत्री श्याम मोहन दुबे ने व्यापारियों की समस्याओं को उठाते हुए बताया कि रूरा कस्बे में रेलवे का अंडर पास बनने के कारण मेन रोड क्षतिग्रस्त हो गया है।जिससे व्यापारी परेशान है, इस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी रूरा को निर्देशत किया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करें।

झींझक अंडरपास में रहता हैं अंधेरा

इसी प्रकार सिकंदरा एवं बिल्हौर के मध्य झींझक रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास में अंधेरे होने के कारण व्यापारियों को खासा कठिनाई होने की शिकायत पर उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत झींझक को शीघ्र अण्डरपास में लाइट व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने माती बस डिपो पर अतिरिक्त बसे एवं स्टाप बढ़ाए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वस्त किया। रनियां उद्योगों में घटनाओं के चलते जनपद कानपुर देहात, औरैया आदि जनपदों के मजदूरों को उद्यमियों द्वारा हटाए जाने से जनपद में बेरोजगारी की स्थिति की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मामले की जांच कर समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैंप लगाकर कराए पंजीकरण

वही जिलाधिकारी ने बैठक में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को समय पर उपस्थित न होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए अधिकारियों को समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न स्थानों/क्षेत्रों में प्रथक प्रथक कैंप लगाकर अधिक से अधिक खाद्य सुरक्षा के लाइसेंस बनाए। वहीं बताया गया कि फटलाइजर यूरिया का रेट 266 रूपये है जोकि दुकानदार 290-92 रूपये में किसानों को देते है, इसी प्रकार डीएपी के रेट 1350 रूपये है, जिसको दुकानदार रू0 1420-25 में देते है, इस पर जिलाधिकारी ने व्यापारियों एवं वितरक की बैठक कर दरें निर्धारित करने हेतु आश्वस्त किया ।

व्यापारियों को कानपुर से आने पर निःशुल्क टोल पास की उम्मीद

वहीं व्यापारियों के कानपुर से कानपुर देहात आने जाने हेतु टोल प्लाजा में व्यापारियों को टोल निःशुल्क पास जारी करने पर चर्चा की गयी, इस पर जिलाधिकारी ने एनएचआई टोल अधिकारी को निर्देशित किया कि उचित कार्यवाही करें। वहीं जिलाधिकारी ने व्यापारियों को हर घर तिरंगा अभियान में अच्छा सहयोग करने पर सभी को बधाई दी। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, समस्त अधिशाशी अधिकारी नगर निकाय, वाणिज्यकर अधिकारी बीडी शुक्ला आदि अधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *