आधा दर्जनविभागों के अधिकारी नदारद,डीएम ने स्पष्टीकरण किया तलब
सुनाद न्यूज
22 अगस्त 2022
शिवशंकर पांडेय
कानपुर देहात। डीएम नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एंव राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए, सर्वप्रथम कर-करेत्तर के अन्तर्गत वाणिज्यकर, स्टाम्प एवं निबंधन, परिवहन, आबकारी, विद्युत, वन विभाग, खनन, भू-राजस्व, कृषि विपणन एवं नगर निकायों की समीक्षा की गई। बैठक में वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए परिवहन, नगर निकायों, वाणिज्य कर, बाट माप, सिंचाई, आबकारी, मण्डी आदि में कम राजस्व प्रगति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा राजस्व वसूली में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में वाणिज्य कर अधिकारी, आबकारी अधिकारी, सिंचाई अधिकारी, मंडी सचिव, बाट माप अधिकारी, डीएफओ आदि अनुपस्थिति पाए जाने जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने आबकारी, परिवहन, विद्युत, नगर निकाय, भू-राजस्व आदि विभागों द्वारा की जा रही वसूली के संबंध में भी जानकारी की, जिसमें भी वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वसूली में कमी पायी जाने पर सभी अधिकारियों को कार्यों में शिथिलता न बरते जाने एवं कर वसूली में शीघ्र व्यापक सुधार लाए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने आर0सी0 की वसूली की प्रगति की समीक्षा समस्त तहसीलदारों से की जिसमें आर0सी0 वसूली में कमी दिखने पर नाराजगी जताई एवं वसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए । बैठक में मत्स्य पालन आवंटन, कृषि पट्टा आवंटन, आवास आवंटन, एंटी भू माफिया, बटाईदार बकाया लंबित मामले, स्वामित्व योजना खतौनी पुनरीक्षण आदि अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।